(वन्दे, वन्दे मातरम्)
(वन्दे, वन्दे मातरम्)
(वन्दे, वन्दे मातरम्)
(वन्दे...)
(वन्दे, वन्दे मातरम्)
(वन्दे, वन्दे मातरम्)
(वन्दे, वन्दे मातरम्)
(वन्दे...)
♪
एक ही अवाज़ (वन्दे मातरम्)
एक ही अल्फाज़ (वन्दे मातरम्)
(वन्दे, वन्दे मातरम्)
(वन्दे, वन्दे मातरम्)
(वन्दे, वन्दे मातरम्)
(वन्दे...)
मंदिर में भगवान से पहले
मस्जिद में अज़ान से पहले
Church में Jesus से पहले
गुरुद्वारे में नानक से पहले
सबसे पहले इस माटी का कर्ज़ चुकाए हम
हो, सबसे पहले इस माटी का कर्ज़ चुकाए हम
वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम्
वन्दे मातरम्, सब गाएँ, वन्दे मातरम्
वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम्
वन्दे मातरम्, सब गाएँ, वन्दे मातरम्
(वन्दे, वन्दे मातरम्)
(वन्दे, वन्दे मातरम्)
(वन्दे, वन्दे मातरम्)
(वन्दे...)
हो (वन्दे, वन्दे मातरम्)
(वन्दे, वन्दे मातरम्)
(वन्दे, वन्दे मातरम्)
(वन्दे...)
♪
देश पे क़ुर्बान हुए जो, आओ उनको याद करें
अपने-अपने मालिक से हम, आओ ये फ़रियाद करें
जात-पात, मज़हब को छोड़ो, आओ देश की बात करें
जात-पात, मज़हब को छोड़ो, आओ देश की बात करें
मर जाएँ इस माटी की ख़तिर, जिसपे लिया जनम
हो, मर जाएँ इस माटी की ख़तिर, जिसपे लिया जनम
वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम्
वन्दे मातरम्, सब गाएँ, वन्दे मातरम्
वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम्
वन्दे मातरम्, सब गाएँ, वन्दे मातरम्
(वन्दे, वन्दे मातरम्)
(वन्दे, वन्दे मातरम्)
(वन्दे, वन्दे मातरम्)
(वन्दे...)
हो (वन्दे, वन्दे मातरम्)
(वन्दे, वन्दे मातरम्)
(वन्दे, वन्दे मातरम्)
(वन्दे...)
♪
हो, भगत सिंह और राजगुरु, आज़ाद पे हमको नाज़ रहे
काश्मीर से कन्याकुमारी तक यही आवाज़ रहे
मेरे देश का कोना-कोना ख़ुशियों से आबाद रहे
मेरे देश का कोना-कोना ख़ुशियों से आबाद रहे
हो, जब तक हैं साँसों में साँसें, यही कहेंगे हम
जब तक हैं साँसों में साँसें, यही कहेंगे हम
वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम्
वन्दे मातरम्, हम गाएँ, वन्दे मातरम्
वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम्
वन्दे मातरम्, सब गाएँ, वन्दे मातरम्
(वन्दे, वन्दे मातरम्)
(वन्दे, वन्दे मातरम्)
(वन्दे, वन्दे मातरम्)
(वन्दे...)
(वन्दे, वन्दे मातरम्)
(वन्दे, वन्दे मातरम्)
(वन्दे, वन्दे मातरम्)
(वन्दे...)
Поcмотреть все песни артиста