Kishore Kumar Hits

Nitin Shukla - main koi aisa geet gaon текст песни

Исполнитель: Nitin Shukla

альбом: main koi aisa geet gaon


मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ
कि आरज़ू जगाऊँ
मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ
कि आरज़ू जगाऊँ अगर तुम कहो

मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ
कि आरज़ू जगाऊँ अगर तुम कहो
मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ
कि आरज़ू जगाऊँ अगर तुम कहो
तुम को बुलाऊँ, या पलकें बिछाऊँ
क़दम तुम जहाँ-जहाँ रखो
ज़मीं को आसमाँ बनाऊँ
सितारों से सजाऊँ अगर तुम कहो
मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ
कि आरज़ू जगाऊँ अगर तुम कहो

मैं तितलियों के पीछे भागूँ
मैं जुगनुओं के पीछे जाऊँ
ये रंग है, वो रोशनी है
तुम्हारे पास दोनों लाऊँ
जितनी ख़ुशबुएँ बाग़ में मिलें
जितनी ख़ुशबुएँ बाग़ में मिलें
मैं लाऊँ वहाँ पे कि तुम हो जहाँ
जहाँ पे एक पल भी ठहरूँ
मैं गुलसिताँ बनाऊँ अगर तुम कहो
मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ
कि आरज़ू जगाऊँ अगर तुम कहो

Поcмотреть все песни артиста

Другие альбомы исполнителя

Похожие исполнители

TRAO

Исполнитель