Kishore Kumar Hits

Fiddlecraft - Toofan (From "The Family Man" Season 2) текст песни

Исполнитель: Fiddlecraft

альбом: Toofan (From "The Family Man" Season 2)


हम रहें, ना रहें, किसी को फ़रक़ पड़ता नहीं
हम रहते वहाँ पे जहाँ पे सूरज चढ़ता नहीं
काली-अँधेरी दुनिया की महामारी सी मैं
क्या हो अगर बन जाऊँ मैं खुद ही शिकारी सी मैं?
खा जाऊँ पूरा जंगल, खा जाऊँ सारे भेड़ियों को
अब अरसा हो गया रगड़ते हुए एड़ियों को
मेरी आवाज़ को दबाओ मत
मैं कौन हूँ, मुझको आईना दिखाओ मत
एक आग सी दबा के बैठी साँस में
चीखूँगी तो हो जाएगा छेद आकाश में
देखने की हिम्मत नहीं करना मेरी आँख में
इसमें काले फ़ूल खिले उम्मीद की राख में
अब फ़टने का ज्वालामुखी, हो जाएगी दुनिया दुखी
छुपो, भागो, दौड़ो, ख़तरे में तेरी जाँ
आने वाला तूफ़ान है, तूफ़ान है, तूफ़ान है, तूफ़ान है
तूफ़ान है, तूफ़ान है, तूफ़ान है, तूफ़ान है, तूफ़ान है
आने वाला तूफ़ान है, तूफ़ान है, तूफ़ान है, तूफ़ान है
तूफ़ान है, तूफ़ान है, तूफ़ान है
आने वाला तूफ़ान है, तूफ़ान है, तूफ़ान है, तूफ़ान है
तूफ़ान है, तूफ़ान है, तूफ़ान है, तूफ़ान है, तूफ़ान है

कहाँ थे तुम, जब मेरी सूरत पे मिल के सारे हँसते थे
मेरे रस्ते पे खड़े रहते थे मुझे नोचने को?
कोई भी नहीं था आँसू पोंछने को
वक्त मिला नहीं मुझे उतना सोचने को
चल हट, मैंने लात मारी अपनी तक़दीर को
छेड़ दिया तुमने एक नंगी शमशीर को
चल भाग, मौत आई
अब लपेट लो हाथ लगे जितना सामान
आने वाला तूफ़ान है, तूफ़ान है, तूफ़ान है, तूफ़ान है
तूफ़ान है, तूफ़ान है, तूफ़ान है, तूफ़ान है, तूफ़ान है
आने वाला तूफ़ान है, तूफ़ान है, तूफ़ान है, तूफ़ान है
तूफ़ान है, तूफ़ान है, तूफ़ान है, तू...
आने वाला तूफ़ान है, तूफ़ान है, तूफ़ान है, तूफ़ान है
तूफ़ान है, तूफ़ान है, तूफ़ान है, तूफ़ान है, तूफ़ान है

Поcмотреть все песни артиста

Другие альбомы исполнителя

Похожие исполнители

Itra

Исполнитель