Kishore Kumar Hits

Sanjith Hegde - Deva Deva (From "Brahmastra (Kannada)") текст песни

Исполнитель: Sanjith Hegde

альбом: Deva Deva [From "Brahmastra (Kannada)"]


चिंगारियाँ ये जो मेरे सीने में हैं दफ़न
इनको ज़रा देके हवा बन जाऊँ मैं अगन
चिंगारियाँ ये जो मेरे सीने में हैं दफ़न
इनको ज़रा देके हवा बन जाऊँ मैं अगन
दहक रहा है बनके शरारा देख मेरा बदन
सब कुछ मेरा करके फ़ना करता हूँ मैं हवन
ॐ देवा-देवा, ॐ देवा-देवा नमः
नमहो नमः
ॐ देवा-देवा, ॐ देवा-देवा नमः
नमहो नमः ॐ
महसूस ख़ुद को मैंने किया
जब तूने छुआ
ॐ देवा-देवा, ॐ देवा-देवा नमः
नमहो नमः ॐ
(नमः ॐ), नमः ॐ, नमः ॐ, नमः ॐ
नमः ॐ, नमः ॐ, नमः ॐ, नमः ॐ
इश्क़ हमारा नहीं, ये फ़ितूर है
रिश्ता पुराना कोई तो ज़रूर है
आ के मिले हैं उसी के तो वास्ते
ये रास्ते, ये रास्ते
Mmm, तू है हवाओं का झोंका, मैं आग हूँ
तू रागदारी है मेरी, मैं राग हूँ
मैं जी रहा हूँ तेरे इंतज़ार में
आवाज़ दे (हाँ), आवाज़ दे (हाँ)
तेरी सराय ढूँढ रहा था मेरा बंजारा मन
सब कुछ मेरा करके फ़ना करता हूँ मैं हवन
ॐ देवा-देवा, ॐ देवा-देवा नमः
नमहो नमः
ॐ देवा-देवा, ॐ देवा-देवा नमः
नमहो नमः ॐ
महसूस ख़ुद को मैंने किया
जब तूने छुआ
ॐ देवा-देवा, ॐ देवा-देवा नमः
नमहो नमः ॐ
(नमः ॐ), नमः ॐ, नमः ॐ, नमः ॐ
नमः ॐ, नमः ॐ, नमः ॐ, नमः ॐ

Поcмотреть все песни артиста

Другие альбомы исполнителя

Похожие исполнители