Kishore Kumar Hits

Sachet-Parampara - Huppa Huiya (Kannada) текст песни

Исполнитель: Sachet-Parampara

альбом: Adipurush (KANNADA)


आ, दौड़ के, आजा रे दौड़ के
मौक़ा है, मौज ले, डम-डम-डम-डम

आ, दौड़ के, आजा रे दौड़ के
मौक़ा है, मौज ले, डम-डम-डम-डम
आ, ले ज़रा धड़ दम की थाप ले
आए हैं बावले, डम-डम-डम-डम
औने-बौने हैं, बौने हैं सारे
हम पहाड़ों से ऊँचे
बे-धड़क, यार, जीते हैं कैसे
कोई वीरों से पूछे
क्या बिगाड़े कोई उसका
श्री हरि जिसके साथ हों, भैया
आ, नाच लें मस्ती में, भैया
(हुप्पा-हुइया, हुप्पा-हुइया)
अरे, क्या सोचना, धम-धम धड़ैया
(हुप्पा-हुइया, हुप्पा-हुइया)
आ, नाच लें मस्ती में, भैया
(हुप्पा-हुइया, हुप्पा-हुइया)
अरे, आ, हिला दे आकाश, भैया
(हुप्पा-हुइया, हुप्पा-हुइया)

हम हैं केसरी, क्या बराबरी
कौन हमसे बढ़के है लड़ाका?
आसमान को चीर-फाड़ के
फड़फड़ाए अपनी तो पताका
जैसे तन हो प्राण के बिना
ऐसे हम श्री राम के बिना
लो शरण शरण में आ गए, प्रभु
सर पे रख दो हाथ दाहिना
क्या बिगाड़े कोई उसका
श्री हरि जिसके साथ हों, भैया
आ, नाच लें मस्ती में भैया
(हुप्पा-हुइया, हुप्पा-हुइया)
अरे, क्या सोचना, धम-धम धड़ैया
(हुप्पा-हुइया, हुप्पा-हुइया)
आ, नाच लें मस्ती में भैया
(हुप्पा-हुइया, हुप्पा-हुइया)
अरे, आ, हिला दे आकाश, भैया
(हुप्पा-हुइया, हुप्पा-हुइया)

(हुप्पा-हुइया, हुप्पा-हुइया)
(हुप्पा-हुइया, हुप्पा-हुइया)

Поcмотреть все песни артиста

Другие альбомы исполнителя

Похожие исполнители