Kishore Kumar Hits

Aman Sharma - Tu Milta Hai Mujhe - Unplugged текст песни

Исполнитель: Aman Sharma

альбом: Tu Milta Hai Mujhe (Unplugged)


तुझमें मौजूद है हर ख़ुशी की वजह
मुझको महसूस अब ऐसा होना लगे
तुझमें मौजूद है हर ख़ुशी की वजह
मुझको महसूस अब ऐसा होना लगे
तू मिलता है मुझे तो मुस्कुराता हूँ
अपनी तन्हाई को फ़िर भूल जाता हूँ
तू मिलता है मुझे तो मुस्कुराता हूँ
अपनी तन्हाई को फ़िर भूल जाता हूँ

बिन तेरे कोई लम्हा ना गुज़रे मेरा
मेरी आँखों से उतरे ना चेहरा तेरा
बिन तेरे कोई लम्हा ना गुज़रे मेरा
मेरी आँखों से उतरे ना चेहरा तेरा
इश्क़ से तेरे रोशन रहे ज़िंदगी
मुझपे शाम-ओ-सहर हो पहरा तेरा, पहरा तेरा
कितना प्यारा है तू, कितना सादा है तू
मेरे एहसास में मुझसे ज़्यादा है तू
तू मिलता है मुझे तो मुस्कुराता हूँ
अपनी तन्हाई को फ़िर भूल जाता हूँ
तू मिलता है मुझे तो मुस्कुराता हूँ
अपनी तन्हाई को फ़िर भूल जाता हूँ
तू मिलता है मुझे तो मुस्कुराता हूँ
अपनी तन्हाई को फ़िर भूल जाता हूँ

Поcмотреть все песни артиста

Другие альбомы исполнителя

Похожие исполнители