Kishore Kumar Hits

Dev Negi - Iss Pyar Ko Reprise текст песни

Исполнитель: Dev Negi

альбом: Iss Pyar Ko Reprise


मेरे दिल में तेरे लिए प्यार बेहिसाब है
तू ही मेरी ज़िंदगी का आफ़ताब है

तुमसे पूछा ही नहीं, तुम्हें अपना बना बैठे
इक तरफ़ा प्यार किया तुमसे, अपना दिल गँवा बैठे
इक तरफ़ा प्यार किया तुमसे, अपना दिल गँवा बैठे
इस प्यार को इक तरफ़ा ना रहने देना, ऐ यार
इस प्यार को इक तरफ़ा ना रहने देना, ऐ यार
तुमसे पूछा ही नहीं, तुम्हें अपना बना बैठे
इक तरफ़ा प्यार किया तुमसे, अपना दिल गँवा बैठे
इस प्यार को इक तरफ़ा ना रहने देना, ऐ यार
इस प्यार को इक तरफ़ा ना रहने देना, ऐ यार
तुमसे पूछा ही नहीं, तुम्हें अपना बना बैठे

जब से तुम्हें देखा, दिल ये सँभलता नहीं
तेरी यादों के बिन ये दिन भी गुज़रता नहीं
तू मेरी सरफ़रोशी, तू मेरा हौसला है
अब तेरे हाथों में मेरा फ़ैसला है
ਓ, ਮੇਰੇ ਦਿਲਨਸ਼ੀਂ, ਜਾਣੀਆ
तुमसे पूछा ही नहीं, तुम्हें अपना बना बैठे
इक तरफ़ा प्यार किया तुमसे, अपना दिल गँवा बैठे
इस प्यार को इक तरफ़ा ना रहने देना, ऐ यार
इस प्यार को इक तरफ़ा ना रहने देना, ऐ यार
तुमसे पूछा ही नहीं, तुम्हें अपना बना बैठे

आँखों में तू मेरी बस गई है कुछ इस तरह
जैसे भीगी रात, जैसे कोई मीठी सुबह
तेरी-मेरी कहानी कर दे मुकम्मल, यारा
तेरे इंतज़ार में दिल फिरता है मारा-मारा
ਓ, ਮੇਰੇ ਦਿਲਨਸ਼ੀਂ, ਜਾਣੀਆ
तुमसे पूछा ही नहीं, तुम्हें अपना बना बैठे
इक तरफ़ा प्यार किया तुमसे, अपना दिल गँवा बैठे
इस प्यार को इक तरफ़ा ना रहने देना, ऐ यार
इस प्यार को इक तरफ़ा ना रहने देना, ऐ यार
तुमसे पूछा ही नहीं, तुम्हें अपना बना बैठे

Поcмотреть все песни артиста

Другие альбомы исполнителя

Похожие исполнители

Romy

Исполнитель

Wajid

Исполнитель