पतंग जैसा डोले रे दुपट्टा मेरा मलमल का, हाय पतंग जैसा डोले रे दुपट्टा मेरा मलमल का दुपट्टा मलमल का दुपट्टा मलमल का दुपट्टा मेरा मलमल का, हाय हवा में खाए हिचकोले रे दुपट्टा मेरा मलमल का, हाय पतंग जैसा डोले रे दुपट्टा मेरा मलमल का ♪ दबे पाँव, चुपके से आई मुझ पे ये जवानी अंग-अंग खिला, गोरा रंग खिला सब के होंठों पे है मेरी ही कहानी दबे पाँव, चुपके से... ये बात फैली ऐसे जंगल की आग जैसे है शोर बड़ा हलचल का, हाय पतंग जैसा डोले रे दुपट्टा मेरा मलमल का, हाय पतंग जैसा डोले रे दुपट्टा मेरा मलमल का ♪ लेके यौवन मैं तो हारी जारी कैसी बेक़रारी रूठी नींद, हाए, ना क़रार आए नस-नस में बहे चिंगारी लेके यौवन मैं तो हारी... अंगड़ाई मुझे आए पलकों में लहराए ख़ुमार हल्का-हल्का पतंग जैसा डोले रे दुपट्टा मेरा मलमल का, हाय पतंग जैसा डोले रे दुपट्टा मेरा मलमल का ♪ मेरे नैना कजरारे, होंठों पे अंगारे गालों पे सँवेरे, ज़ुल्फ़ों में अँधेरे तन पे रंग खिले धूप के सुनहरे मेरे नैना कजरारे... बचने बुरी नज़र से लगा के चलूँ घर से गालों पे टिका काजल का पतंग जैसा डोले रे दुपट्टा मेरा मलमल का अंगड़ाई मुझे आए पलकों में लहराए ख़ुमार हल्का-हल्का (पतंग जैसा डोले रे) (दुपट्टा मेरा मलमल का) लगा के चलूँ घर से बचने बुरी नज़र से गालों पे टिका काजल का (पतंग जैसा डोले रे) (दुपट्टा तेरा मलमल का) (पतंग जैसा डोले रे) (दुपट्टा तेरा मलमल का)