Kishore Kumar Hits

Kritiman Mishra - Mera Pyar Tera Pyar - Lofi Flip текст песни

Исполнитель: Kritiman Mishra

альбом: Mera Pyar Tera Pyar (Lofi Flip)


मैं जितना तुम्हें देखूँ
मन ये ना भरे
मैं जितना तुम्हें सोचूँ
मन ये ना भरे
इन आँखों में छलकता है
मेरा प्यार, तेरा प्यार
कहीं तुझ में धड़कता है
मेरा प्यार, तेरा प्यार
मेरा प्यार, तेरा प्यार
मेरा प्यार, तेरा प्यार
मैं जितना तुम्हें देखूँ
मन ये ना भरे
मैं जितना तुम्हें सोचूँ
मन ये ना भरे

थोड़ा सा मेरा है, थोड़ा तुम्हारा
मिला-जुला सा ये ख़्वाब हमारा
एक मीठी धुन सुनाई
दे रही है आज-कल
हँस के सारे ग़म हमारे
देगा ख़ुशियों में बदल
तेरा प्यार, तेरा प्यार
मेरा प्यार, तेरा प्यार
मैं जितना तुम्हें देखूँ
मन ये ना भरे
मैं जितना तुम्हें सोचूँ
मन ये ना भरे
कोई नहीं १०० साल जिया है
प्यार मगर क़ायम रहता है
धूप, ख़ुशबू और हवाएँ
बन के ये रह जाएगा
बाद अपने भी हमारे
ये जहाँ महकाएगा
मेरा प्यार, तेरा प्यार
मेरा प्यार, तेरा प्यार
मैं जितना तुम्हें देखूँ
मन ये ना भरे
मैं जितना तुम्हें सोचूँ
मन ये ना भरे

Поcмотреть все песни артиста

Другие альбомы исполнителя

Похожие исполнители

VIBIE

Исполнитель

KSW

Исполнитель