Kishore Kumar Hits

Tabu - Aaya Na Tu текст песни

Исполнитель: Tabu

альбом: Bharat


मेरी उम्मीद ना टूटी
ना होंसला मेरा टूटा
नटखट आँखों का
पनघट आँखों का
सूखा है बस, तू जोह रूठा
रूठा
पा ना था मैंने, जो पाया ना पाया
खुले दरवाज़े ਰੱਖਣ, ਰੱਖਣ ਮੈਂ ਡਾਰੋਂ ਪੈ ਅੱਖਾਂ
आया ना
आया ना, आया ना तू
खुले दरवाज़े ਰੱਖਣ, ਰੱਖਣ ਮੈਂ ਡਾਰੋਂ ਪੈ ਅੱਖਾਂ
आया ना
आया ना, आया ना तू
खुले दरवाज़े ਰੱਖਣ, ਰੱਖਣ ਮੈਂ ਡਾਰੋਂ ਪੈ ਅੱਖਾਂ
आया ना
आया ना, आया ना तू
खुले दरवाज़े ਰੱਖਣ, ਰੱਖਣ ਮੈਂ ਡਾਰੋਂ ਪੈ ਅੱਖਾਂ
आया ना
आया ना, आया ना तू
मैं तनहा भटकता हूँ
मुश्किल को हल करदे
जीना ज़माने में
तू ज़रा सा हल करदे
अखबारों में भी ख़ुशी की खबर ना मिले
लाखों सजदों से दिल को सबर ना मिले
मुड़ मुड़ देखूँ मैं
क्या था, क्या हूँ मैं
हाथों से अपने ही छूटा
मैं टूटा
तेरे बिन जाने ना
कोई भी मेरे दिल को
दुःख ना किसी को ਦੱਸਣ, ਸੱਚਾ ਰੋਵਾ, ਝੂਟਾ ਹਿੱਸਾ
आया ना
आया ना, आया ना तू
दुःख ना किसी को ਦੱਸਣ, ਸੱਚਾ ਰੋਵਾ, ਝੂਟਾ ਹਿੱਸਾ
आया ना
आया ना, आया ना तू
हाथों की लकीरें देखा
राहें धीरे धीरे देखा
आया ना
आया ना, आया ना तू
हो तुमसे अगर जे तो
क़िस्मत बदल दे तू
मेरे मुआमले में
आ ज़रा दखल दे तू
पानी पांचो दरिआओं में है काम हो रहा
तेरे होने का यकीन है, भरम हो रहा
छोड़ तड़पाना मैं
कब तक सपना मैं
देखूँगा बोलो टूटा
मैं टूटा
मेरा क्यूँ साथी ना साया, ना तेरे होते
हाथों को ਉਠਾਈ ਜਾਵਾਂ, ਰੋਵਾ ਆ ਮੈਂ ਗਈ ਜਾਵਾਂ
आया ना
आया ना, आया ना तू
हाथों को ਉਠਾਈ ਜਾਵਾਂ, ਰੋਵਾ ਆ ਮੈਂ ਗਈ ਜਾਵਾਂ
आया ना
आया ना, आया ना तू
दुःख ना किसी को ਦੱਸਣ, ਸੱਚਾ ਰੋਵਾ, ਝੂਟਾ ਹਿੱਸਾ
आया ना
आया ना, आया ना तू
आया ना तू
आया ना तू
आया ना तू

Поcмотреть все песни артиста

Другие альбомы исполнителя

Похожие исполнители

Daab

Исполнитель