Kishore Kumar Hits

Gulzar - Tere Shehar текст песни

Исполнитель: Gulzar

альбом: Raat Chand aur Main


इससे पहले की याद तू आये
मेरी आँखों में फिर लहू आये
तुझसे रिश्ता मैं तोड़ जाऊँगा
मैं तेरा शहर छोड़ जाऊंगा
मैं तेरा शहर छोड़ जाऊंगा
इससे पहले की याद तू आये
मेरी आँखों में फिर लहू आये
तुझसे रिश्ता मैं तोड़ जाऊँगा
मैं तेरा शहर छोड़ जाऊंगा
मैं तेरा शहर छोड़ जाऊंगा
मुझको ग़म है तेरी जुदाई का, रंज है अपनी बेवफ़ाई का
अपने वादे से फिर गया हूँ मैं, अपनी नज़रों से गिर गया हूँ मैं
इससे पहले कि तू मुझे छोड़े, मुझको ठुकराये, मेरा दिल तोड़े
अपना दिल खुद मैं तोड़ जाऊँगा, मैं तेरा शहर छोड़ जाऊंगा
मैं तेरा शहर छोड़ जाऊंगा
तेरा मुजरिम, मैं तेरा हरजाई, साथ ले जाऊँगा ये रुसवाई
दाग दामन से ये मिटा दूंगा, खुद को इतनी बड़ी सज़ा दूंगा
इससे पहले कि लोग ताने दे, तेरे आंसू न मुझको जाने दे
ये ताल्लुक मैं तोड़ जाऊँगा, मैं तेरा शहर छोड़ जाऊंगा
मैं तेरा शहर छोड़ जाऊंगा
हाँ, मेरा इंतज़ार तो होगा, अब भी कुछ ऐतबार तो होगा
तू खुला छोड़ देगी दरवाज़ा, पर गलत है, ये तेरा अंदाज़ा
इससे पहले की आह दिल भर दे, सब गुनाहों को माफ़ तू कर दे
ये भरम भी मैं तोड़ जाऊँगा, मैं तेरा शहर छोड़ जाऊंगा
मैं तेरा शहर छोड़ जाऊंगा
इससे पहले की याद तू आये, मेरी आँखों में फिर लहू आये
तुझसे रिश्ता मैं तोड़ जाऊँगा, मैं तेरा शहर छोड़ जाऊंगा
मैं तेरा शहर छोड़ जाऊंगा

Поcмотреть все песни артиста

Другие альбомы исполнителя

Похожие исполнители