Kishore Kumar Hits

Samyak Prasana - Aye Din текст песни

Исполнитель: Samyak Prasana

альбом: Aye Din


आए दिन, है ये दिल की कसर, तू रहे ना रहे, है असर
रोज़ाना मेरा हो जा ना
बे-वज़ह, बेवफ़ा क्यूँ ख़फ़ा? है ये पल तेरे बिन ना आसाँ
रोज़ाना मेरा हो जा ना
जो आँच दिल में तेरी साँसों से पलती है
जो तू कभी बाँहों में तेरे निशाँ ढूँढे चले
आसाँ हो पल मेरे वहाँ
पहली मोहब्बत है जहाँ
Whoa, जाएँ तो जाएँ हम कहाँ?
पहली मोहब्बत है यहाँ

तेरे संग चुप रहना, कहना भी क्या, हो
इन बातों में बहना, कहना भी क्या, हो
तेरी आँखों का पहरा, चेहरा भी क्या, हो
इनपे आ ठहरा, मैं ठहरा
दबे पाँव जो तू आए, मुझे रास तू
सभी की हो चाहे दुनिया, मेरे पास तू
तेरे ही हैं हम दुआ, और मेरी आस तू
जो आँच दिल में तेरी साँसों से पलती है
जो तू कभी बाँहों में तेरे निशाँ ढूँढे चले
आसाँ हो पल मेरे वहाँ
पहली मोहब्बत है जहाँ
हो, जाएँ तो जाएँ हम कहाँ?
पहली मोहब्बत है यहाँ

फ़ासले क़रीब आ जाएँ तो ना रहे परवाह
ज़िंदगी के ये सफ़र में 'गर तू रहे हमराह

Поcмотреть все песни артиста

Другие альбомы исполнителя

Похожие исполнители