Kishore Kumar Hits

Viju Shah - Mere Khwabon Mein Tu - Remix текст песни

Исполнитель: Viju Shah

альбом: Gupt (Original Motion Picture Soundtrack)


क्यूँ परेशान कर रही हो?
कोई काम-धंधा है या नहीं तुम्हें?
जी, ये Governor साहब का number है?
जी, आगे बोलिए, तो फिर ये जी-जी बंद करो
और Sahil Sinha को phone दो
मैं Diwan साहब के यहाँ से बात कर रही हूँ
जी, पहले काम बताइए जी
अजीब घनचक्कर हो, तुम हो कौन?
जी, मैं Diwan साहब का
ख़ास नौकर बोल रहा हूँ जी
आपने पहचाना नहीं जी?
जी, मैं आपकी बेटी का बचपन का, जवानी का (what?)
इस ज़िंदगी का साथी बोल रहा हूँ
Sahil तुम हो, कहो क्या सेवा करूँ साथी जी?
वादा करो कि आज रात
तुम मेरे ख़ाबों में ज़रूर आओगे
तुम ना कहती तो भी मैं आ जाता
मेरे ख़ाबों में तू, मेरी साँसों में तू
मेरी बाँहों में तू, दिल की राहों में तू
मेरे ख़ाबों में तू, मेरी साँसों में तू
मेरी बाँहों में तू, दिल की राहों में तू
रात-दिन, सुब्ह-ओ-शाम लेके तेरा नाम
मेरे दिल ने किए तुझे लाखों सलाम
मेरे ख़ाबों में तू, मेरी साँसों में तू
मेरी बाँहों में तू, दिल की राहों में तू
रात-दिन, सुब्ह-ओ-शाम लेके तेरा नाम
मेरे दिल ने किए तुझे लाखों सलाम
मेरे ख़ाबों में तू, मेरी साँसों में तू
मेरी बाँहों में तू, दिल की राहों में तू

तू हो कोई फूल तो चुरा लूँ
अपनी ज़ुल्फ़ों में लगा लूँ (hey-hey)
पलकों के नीचे छुपा लूँ

तू हो कोई जाम तो उड़ा लूँ
अपनी प्यास मैं बुझा लूँ (hey-hey)
हाँ, आँचल के पीछे छुपा लूँ
ना मैं फूल, ना मैं जाम, दीवाना मेरा नाम
मेरा नाम सारी दुनिया में है बदनाम
मेरे ख़ाबों में तू, मेरी साँसों में तू
मेरी बाँहों में तू, दिल की राहों में तू

तुझको कोई गीत मैं बना लूँ
अपने होंठों पे सजा लूँ (हाँ-हाँ)
जी चाहे जब गुनगुना लूँ

तुझको मन का मीत मैं बना लूँ
अपनी पलकों पे बिठा लूँ (हाँ-हाँ)
हाँ, जी चाहे जब मैं बुला लूँ
हुस्न का मैं ग़ुलाम, आशिक़ है मेरा नाम
इश्क़ आसाँ नहीं, बड़ा मुश्किल है काम
मेरे ख़ाबों में तू, मेरी साँसों में तू
मेरी बाँहों में तू, दिल की राहों में तू
रात-दिन, सुब्ह-ओ-शाम लेके तेरा नाम
मेरे दिल ने किए तुझे लाखों सलाम

Поcмотреть все песни артиста

Другие альбомы исполнителя

Похожие исполнители