Kishore Kumar Hits

Viju Shah - Mera Dil De Diya текст песни

Исполнитель: Viju Shah

альбом: Prithvi


मेरा दिल दे दिया (ले लिया है)
तेरा दिल ले लिया (दे दिया है)
मेरा दिल दे दिया (ले लिया है)
तेरा दिल ले लिया (दे दिया है)
जान-ए-जानाँ, होंगे ना जुदा
फ़ैसला कर लिया है
मेरा दिल दे दिया (ले लिया है)
तेरा दिल ले लिया (दे दिया है)
जान-ए-जानाँ, होंगे ना जुदा
फ़ैसला कर लिया है
मेरा दिल दे दिया (ले लिया है)
तेरा दिल ले लिया (दे दिया है)

हम दोनों थे इक-दूजे से अनजाने
आज हुए कुछ ऐसे जाने-पहचाने
हाँ, हम दोनों थे इक-दूजे से अनजाने
आज हुए कुछ ऐसे जाने-पहचाने
हाँ, मैं भी बनी तेरी, तू भी बना मेरा
सच हुआ जैसे ये सपना
दिल ने, जानाँ, शुरू प्यार का
सिलसिला कर दिया है
मेरा दिल दे दिया (ले लिया है)
तेरा दिल ले लिया (दे दिया है)
मेरा दिल दे दिया (ले लिया है)
हाँ, तेरा दिल ले लिया (दे दिया है)

हाँ, तुझको पाया मैंने, मेरी क़िस्मत है
तेरे क़दमों में ही मेरी जन्नत है
हाँ, तुझको पाया मैंने, मेरी क़िस्मत है
तेरे क़दमों में ही मेरी जन्नत है
हाँ, ग़म हो या हो ख़ुशी
ये सारी ज़िंदगी संग तेरे जीना-मरना
पास आ ना, मैंने दूर
हर फ़ासला कर दिया है
हाँ, मेरा दिल दे दिया (ले लिया है)
हाए, तेरा दिल ले लिया (दे दिया है)
जान-ए-जानाँ, होंगे ना जुदा
फ़ैसला कर लिया है

मेरा दिल दे दिया (ले लिया है)
तेरा दिल ले लिया (दे दिया है)
जान-ए-जानाँ, होंगे ना जुदा
फ़ैसला कर लिया है

Поcмотреть все песни артиста

Другие альбомы исполнителя

Похожие исполнители