Kishore Kumar Hits

Viju Shah - Jab Tujhe Maine - Remix текст песни

Исполнитель: Viju Shah

альбом: Pyaar Ishq Aur Mohabbat (Original Motion Picture Soundtrack)


ला-ला-ला-ला, ला-ला-ला
ला-ला-ला-ला, ला-ला-ला

जब तुझे मैंने देखा नहीं था
इस तरह मैंने सोचा नहीं था
जब तुझे मैंने देखा नहीं था
इस तरह मैंने सोचा नहीं था
कोई भी, कुछ भी, ऐसा नहीं था
कोई भी तेरे जैसा नहीं था
जब तुझे मैंने देखा तो जाना
खूबसूरत है कितना ज़माना
खूबसूरत है कितना ज़माना

जब तुझे मैंने देखा नहीं था
इस तरह मैंने सोचा नहीं था
कोई भी, कुछ भी, ऐसा नहीं था
कोई भी तेरे जैसा नहीं था
जब तुझे मैंने देखा तो जाना
खूबसूरत है कितना ज़माना
खूबसूरत है कितना ज़माना
ला-ला-ला, ला-ला-ला
ला-ला-ला, ला-ला-ला

यही शहर था, गुलसिताँ था
यही फूल थे, ये समाँ था
यही शहर था, गुलसिताँ था
यही फूल थे, ये समाँ था
कई बार गुज़रा मैं यहाँ से
पर मेरा दिल ना जाने कहाँ था
जब तुझे मैंने देखा तो जाना
उफ़, ये मौसम है कितना सुहाना
उफ़, ये मौसम है कितना सुहाना

ज़िंदगी थी या कोई पहेली?
हाँ, ये राहें थीं कितनी अकेली
ज़िंदगी थी या कोई पहेली?
हाँ, ये राहें थीं कितनी अकेली
मैं यूँ ही चली जा रही थी
दूर मंज़िल नज़र आ रही थी
जब तुझे मैंने देखा तो जाना
बस कहीं अब नहीं मुझको जाना
हाँ, बस कहीं अब नहीं मुझको जाना
जब तुझे मैंने देखा नहीं था
इस तरह मैंने सोचा नहीं था
कोई भी, कुछ भी, ऐसा नहीं था
कोई भी तेरे जैसा नहीं था
जब तुझे मैंने देखा तो जाना
खूबसूरत है कितना ज़माना
हाँ, खूबसूरत है कितना ज़माना
उफ़, ये मौसम है कितना सुहाना
हाँ, बस कहीं अब नहीं मुझको जाना

Поcмотреть все песни артиста

Другие альбомы исполнителя

Похожие исполнители