दिल तो पागल है, दिल दीवाना है दिल तो पागल है, दिल दीवाना है पहली-पहली बार मिलाता है यही सीने में फिर आग लगाता है धीरे-धीरे प्यार सिखाता है यही हँसाता है यही, यही रुलाता है दिल तो पागल है, दिल दीवाना है दिल तो पागल है, दिल दीवाना है सारी-सारी रात जगाता है यही अखियों से नींद चुराता है सच्चे-झूठे ख़्वाब दिखाता है यही हँसाता है यही, यही रुलाता है दिल तो पागल है, दिल दीवाना है दिल तो पागल है, दिल दीवाना है ♪ इस दिल की बातों में जो आते हैं वो भी दीवाने हो जाते हैं मंज़िल तो राही ढूँढ लेते हैं रस्ते मगर खो जाते हैं दिल तो पागल है, दिल दीवाना है दिल तो पागल है, दिल दीवाना है दिल तो पागल है, दिल दीवाना है ♪ सूरत से मैं ना पहचानूँगी नाम से भी ना उसको जानूँगी देखूँगी, कुछ ना मैं सोचूँगी दिल जो कहेगा वो ही मानूँगी दिल तो पागल है, दिल दीवाना है हाँ, ये पागल है, हाँ, दीवाना है पहली-पहली बार मिलाता है यही सीने में फिर आग लगाता है धीरे-धीरे प्यार सिखाता है यही हँसाता है यही, यही रुलाता है दिल तो पागल है, दिल दीवाना है हाँ, ये पागल है, हाँ, दीवाना है