Kishore Kumar Hits

Kishore Kumar - Jahan Teri Yeh Nazar Hai - From "Kaalia" текст песни

Исполнитель: Kishore Kumar

альбом: Legendary Kishore Kumar


हे, हाए
जहाँ तेरी ये नज़र है
मेरी जाँ मुझे ख़बर है
जहाँ तेरी ये नज़र है
मेरी जाँ मुझे ख़बर है
बच न सका कोई, आए कितने
लम्बे हैं मेरे हाथ इतने
देख इधर यार, ध्यान किधर है
अरे देख इधर यार, ध्यान किधर है
जहाँ तेरी ये नज़र है
मेरी जाँ मुझे ख़बर है
क्यों नहीं जानी तू ये समझता
काम नहीं ये है तेरे बस का
कुकुड़ु कुकू!
क्यों नहीं जानी तू ये समझता
काम नहीं ये है तेरे बस का
होश में आ जा ध्यान किधर है
अरे होश में आ जा ध्यान किधर है
जहाँ तेरी ये नज़र है
मेरी जाँ मुझे ख़बर है
मेरी तरफ़ जो उठा है तन के
कट के वही हाथ गिरा बदन से
अरे मेरी तरफ़ जो उठा है तन के
कट के वही हाथ गिरा बदन से
सामने आए किस का जिगर है
हां सामने आए किस का जिगर है
जहाँ तेरी ये नज़र है
मेरी जाँ मुझे ख़बर है
चाल ये बंदा ऐसी भी चल जाए
बन्द हो मुट्ठी अरे चीज़ निकल जाए
गिलि-गिलि-गिली गिल-गिल-गिल
अरे चाल ये बंदा ऐसी भी चल जाए
बन्द हो मुट्ठी अरे चीज़ निकल जाए
ये भी करिश्मा देख इधर है
हां ये भी करिश्मा देख इधर है
जहाँ तेरी ये नज़र है
मेरी जाँ मुझे ख़बर है
जहाँ तेरी ये नज़र है
मेरी जाँ मुझे ख़बर है
बच न सका कोई, आए कितने
लम्बे हैं मेरे हाथ इतने
देख इधर यार, ध्यान किधर है
अरे देख इधर यार, ध्यान किधर है

Поcмотреть все песни артиста

Другие альбомы исполнителя

Похожие исполнители