Kishore Kumar Hits

Kishore Kumar - Tum Saath Ho Jab Apne - From "Kaalia" текст песни

Исполнитель: Kishore Kumar

альбом: Legendary Kishore Kumar


तुम साथ हो जब अपने दुनिया को दिखा देंगे
हम मौत को जीने के अंदाज़ सिखा देंगे
तुम साथ हो जब अपने दुनिया को दिखा देंगे
हम मौत को जीने के अंदाज़ सिखा देंगे

माना के अँधेरों के गहरे हैं बहुत साए
अरे, माना के अँधेरों के गहरे हैं बहुत साए
पर ग़म है यहाँ किसको आती है तो रात आए
हम रात के सीने में एक शम्मा जला देंगे
तुम साथ हो जब अपने दुनिया को दिखा देंगे
हम मौत को जीने के अंदाज़ सिखा देंगे

हम तो हैं दिल वाले, खंजर से नहीं मरते
अरे, हम तो हैं दिल वाले, खंजर से नहीं मरते
हम ज़ुल्फ़ों के क़ैदी हैं, सूली से नहीं डरते
सूली को भी ज़ुल्फ़ों की ज़ंजीर बना देंगे
तुम साथ हो जब अपने दुनिया को दिखा देंगे
हम मौत को जीने के अंदाज़ सिखा देंगे

ऐ, अहल-ए-जहाँ तुमको नफ़रत की है बीमारी
ऐ, अहल-ए-जहाँ तुमको नफ़रत की है बीमारी
भड़काया करो शोले, फेंका करो चिंगारी
हम प्यार की शबनम से हर आग बुझा देंगे
तुम साथ हो जब अपने दुनिया को दिखा देंगे
हम मौत को जीने के अंदाज़ सिखा देंगे
हाँ, तुम साथ हो जब अपने दुनिया को दिखा देंगे
हम मौत को जीने के अंदाज़ सिखा देंगे

Поcмотреть все песни артиста

Другие альбомы исполнителя

Похожие исполнители