यम्मा-यम्मा, यम्मा-यम्मा, ये ख़ूबसूरत समाँ
यम्मा-यम्मा, यम्मा-यम्मा, ये ख़ूबसूरत समाँ
बस आज की रात है ज़िंदगी, कल हम कहाँ, तुम कहाँ
बस आज की रात है ज़िंदगी, कल हम कहाँ, तुम कहाँ
यम्मा-यम्मा, यम्मा-यम्मा, ये ख़ूबसूरत समाँ
यम्मा-यम्मा, यम्मा-यम्मा, ये ख़ूबसूरत समाँ
बस आज की रात है ज़िंदगी, कल हम कहाँ, तुम कहाँ
बस आज की रात है ज़िंदगी, कल हम कहाँ, तुम कहाँ
♪
कब क्या हो जाए, किस को ख़बर, आ, नाच लें झूम कर, हाय
♪
कब क्या हो जाए, किस को ख़बर, आ, नाच लें झूम कर
ये ज़िंदगी इक लंबा सफ़र, पल-भर के सब हमसफ़र
अरे, एक रात के मेहमाँ सब यहाँ, कल हम कहाँ, तुम कहाँ
एक रात के मेहमाँ सब यहाँ, कल हम कहाँ, तुम कहाँ
यम्मा-यम्मा, यम्मा-यम्मा, ये ख़ूबसूरत समाँ
बस आज की रात है ज़िंदगी, कल हम कहाँ, तुम कहाँ
♪
हँसते हुए ऐसी शान से दीवाने जल जाएँगे, hey
♪
अरे, हँसते हुए ऐसी शान से दीवाने जल जाएँगे
अरे, जलती शम्मा से मिल के गले परवाने जल जाएँगे
रह जाएगा यादों का धुआँ, कल हम कहाँ, तुम कहाँ
अरे, रह जाएगा यादों का धुआँ, कल हम कहाँ, तुम कहाँ
यम्मा-यम्मा, यम्मा-यम्मा, ये ख़ूबसूरत समाँ
बस आज की रात है ज़िंदगी, कल हम कहाँ, तुम कहाँ
अरे, बस आज की रात है ज़िंदगी, कल हम कहाँ, तुम कहाँ
Поcмотреть все песни артиста