Kishore Kumar Hits

KK - Abhi Abhi (From "Jism 2") текст песни

Исполнитель: KK

альбом: Zindagi Do Pal Ki - K.K. All Time Hits


अभी अभी तो मिले हो
अभी ना करो छूटने की बात
अभी अभी तो पसंद आये हो
अभी अभी रूठने की बात
अभी अभी तो रौशनी आयी
अभी ना करो मुँह छुपाने की बात
अभी अभी ज़िन्दगी शुरू है
अभी अभी थम जाने की बात
हम तो हारे माहिया रे
मूंदे नैना नींद तिहारे
हम तो हारे माहिया रे
मूंदे नैना नींद तिहारे

तेरी बाजुओं में मेरी चाहतें समाये
तेरी धडकनों को मेरी धड़कने सुनाये
तेरी ख्वाहिशों से मेरी ख्वाहिशें रिहा हैं
तेरी करवटों से मेरी दास्तां बयां है
क्या सुकून, क्या जूनून हमनवां
अभी अभी दिल की सुनी है
अभी ना करो ज़माने की बात
अभी अभी बातें रुकी हैं
अभी अभी दोहराने की बात
अभी अभी आवारगी आई
अभी ना करो संभलने की बात
अभी अभी ज़िन्दगी शुरू है
अभी अभी थम जाने की बात
वो सुबह तो बेवजह हो
के गुज़रे बिन तुम्हारे जिसकी रात
वो सुबह तो बेवजह हो
के गुज़रे बिन तुम्हारे जिसकी रात
तेरी बाजुओं में मेरी चाहतें समाये
तेरी धडकनों को मेरी धड़कने सुनाये
तेरी ख्वाहिशों से मेरी ख्वाहिशें रिहा हैं
तेरी करवटों से मेरी दास्तां बयां है
क्या सुकून, क्या जूनून हमनवां
हम तो हारे माहिया रे
मूंदे नैना नींद तिहारे
हम तो हारे माहिया रे
मूंदे नैना नींद तिहारे

Поcмотреть все песни артиста

Другие альбомы исполнителя

Похожие исполнители

Shaan

Исполнитель