Kishore Kumar Hits

Shilpa Rao - Kaisi Teri Baatein текст песни

Исполнитель: Shilpa Rao

альбом: Kaisi Teri Baatein


कैसी तेरी बातें? भूलें ना भुलाए
कैसी तेरी यादें? मिटें ना मिटाए
कैसी तेरी बातें? भूलें ना भुलाए
कैसी तेरी यादें? मिटें ना मिटाए
था बिछड़ना तुझे, हाँ, पता था मुझे
आँखें नम क्यूँ हुईं? क्यूँ हुईं?
कैसी तेरी बातें? भूलें ना भुलाए
कैसी तेरी यादें? मिटें ना मिटाए
तुमसे भी है कुछ गिला, कुछ ख़ुद से हूँ ख़फ़ा
टूटे धागे जोड़ने चले थे ख़्वाह-मख़ाह
एक तरफ़ा करना क्या ये मुमकिन है वफ़ा?
दर्द से क्या जोड़ना ये रिश्ते बेवजह?
तेरी आहटें, तेरी आदतें मुझमें नहीं हैं फिर क्यूँ?
रो दिए, रो दिए, रो दिए आज हम (बातें)
कैसी तेरी बातें? भूलें ना भुलाए
कैसी तेरी यादें? मिटें ना मिटाए

आँखों में ये बारिशें यूँ ही तो नहीं
रूप ये बदल कर आई तू ही तो नहीं?
रहना ही है जब साथ में ही हर-दम तुमको यूँ
लौट के आ जाती तू फिर क्यूँ नहीं?
यारा, वो लम्हे भूलें ना भुलाए
कैसी तेरी यादें? मिटें ना मिटाए

Поcмотреть все песни артиста

Другие альбомы исполнителя

Похожие исполнители

Agnee

Исполнитель