Kishore Kumar Hits

Pop Shalini - Chandni Raat Mein текст песни

Исполнитель: Pop Shalini

альбом: Piya Ji Yaad Tumhari Aayee


छुप-छुप सजनी जाती है
अपने साजन के द्वार
प्यार में दीवानी है
देखे न आधी-रात
छुप-छुप सजनी जाती है
अपने साजन के द्वार
प्यार में दीवानी है
देखे न आधी-रात
♥संगीत♥
सबसे नजरें बचा के
सबसे नजरें बचा के
चुपके पांव दबा के
मेंहदी रचा के हाथ में
आयी हूँ मिलने पिया
मैं चाँदनी रात में
हाय मैं चाँदनी रात में
सबसे नजरें बचा के
चुपके पांव दबा के
मेंहदी रचा के हाथ में
आयी हूँ मिलने पिया
मैं चाँदनी रात में
हाय मैं चाँदनी रात में
♥संगीत♥

महकी-महकी लगती
फिजाएं
♥संगीत♥
महकी-महकी लगती
फिजाएं
बेहकी-बेहकी
चलती हवाएं
चंदा सितारे
पास बुलाएँ
कलियां भी देख
हमे मुस्काएं
ऋतु है
कैसी मतवाली
झूमें पेड़ों की डाली
गाये कोयलिया
साथ में
आयी हूँ मिलने पिया
मैं चाँदनी रात में
हाय मैं चाँदनी रात में
♥संगीत♥
मुखड़ा ऐसे
खिल गया है
जैसे के गुलाब
दुल्हन सी सजी है
जैसे आयेगी बारात
♥संगीत♥

नाहे कहार
न डोली है साथ
♥संगीत♥
नाहे कहार
न डोली है साथ
आयी हूँ लेके
तारों की बारात
माँग सितारों से
मेरी सजा दे
मुझको अपनी
दुल्हन बना ले
ख्वाबों का हो
इक जहाँ
कोई न हो वहाँ
बस तुम हो
मेरे साथ में
आयी हूँ मिलने पिया
मैं चाँदनी रात में
हाय मैं चाँदनी रात में
छुप-छुप सजनी जाती है
अपने साजन के द्वार
प्यार में दीवानी है
देखे न आधी-रात
छुप-छुप सजनी जाती है
अपने साजन के द्वार
प्यार में दीवानी है
देखे न आधी-रात
By prem

Поcмотреть все песни артиста

Другие альбомы исполнителя

Похожие исполнители

Tippu

Исполнитель