Kishore Kumar Hits

Karma - Kaala Bazaar текст песни

Исполнитель: Karma

альбом: Made You Proud


झूठे ये गाने बनारे हैं (झूठे ये गाने बनारे हैं)
सारे के सारे गद्दार है (सारे के सारे गद्दार है)
गानो का काला बाज़ार है (गानो का काला बाज़ार है)
तभी हम बने व्यापारी, तभी ये बना व्यापार है
तभी ये घंटा कमारे
तभी हम अंधा कमारे क्योंकि कंधों पे दारोमदार है
सोच से ये बंदे बीमार हैं, सभी बस कहने के star हैं
Haters की लंबी कतार है
Fools की फोटो पे फूल का हार है
गानो से धूल चटारे, गानो में बनते खूंखार है
असली में चढ़ा बुखार है
झगड़े में बंदे बुलारे, झगड़े में कडा उतारे
हम सर पे दे मारे, पर इनसे लड़ना बेकार है (yeah)
बंदे गंवार है और ये बंदे गंवा रहे, ये बिना पढ़े लिखरे और गारे
झूठे ये गाने बनारे हैं (झूठे ये गाने बनारे हैं)
सारे के सारे गद्दार है (सारे के सारे गद्दार है)
गानो का काला बाज़ार है (गानो का काला बाज़ार है)
तभी हम बने व्यापारी, तभी ये बना व्यापार है (yeah)
मेरे अपने मुझसे रूठे, जलने लगे, पता चला कि अपने नहीं थे वो मेरे
मैं use करके सबको आगे बढ़ूँ, ऐसे वाले भी सपने नहीं थे वो मेरे पर
साथ नहीं थे वो मेरे जब रातों की job में शामिल मैं
दोस्ती की थी मुझसे क्योंकि पता था निकलूंगा काबिल मैं
बोलें के तूने बड़ा किया, खुद भी बड़ा हो, फिर बड़ी-बड़ी वाली बात करेंगे
तू मेरी दो सुनना, मैं तेरी सुनूंगा, जो कभी ना पूरे वो वादे करेंगे
तू facts पे बात करे वर्ना आगे बढ़
तू बोले के मुझको बड़ा किया
दूसरा पकड़ और अब उसको बड़ा कर
चल आगे बढ़, हा!
बंदे रह गए कम, आके छोकरो ने जगह ली
बाते करते ऐसे जैसे game पूरी संभाली
पर गानो से लिपाके गाड़ी जैसे तैसे चला ली
Rappers रह गए कम, आके इन जोकरों ने जगा ली
झूठे ये गाने बनारे हैं (झूठे ये गाने बनारे हैं)
सारे के सारे गद्दार है (सारे के सारे गद्दार है)
गानो का काला बाज़ार है (गानो का काला बाज़ार है)
तभी हम बने व्यापारी, तभी ये बना व्यापार है (yeah)
Deep Kalsi के संगीत पे
Karma
देहरादून का मेरा खून

Поcмотреть все песни артиста

Другие альбомы исполнителя

IDK

2023 · сингл

Похожие исполнители

Ikka

Исполнитель

Qaab

Исполнитель

Rawal

Исполнитель

Raga

Исполнитель

Bella

Исполнитель

GAUSH

Исполнитель

Bali

Исполнитель