Kishore Kumar Hits

Sukriti Kakar - Hum Tum - Dance Mix текст песни

Исполнитель: Sukriti Kakar

альбом: Hum Tum (Dance Mix)


माहिया

यादों में तू है, हाँ, बस तू ही
कैसा ये जादू किया?
हूँ मैं अधूरी, तू ही ज़रूरी
बिन तेरे लागे ना जिया
नशा सा तेरी आँखों में, बातों में
तू जीने की वजह
मज़ा ना इन सूनी-सूनी रातों में
आजा ना, यूँ ना तड़पा
तुम-हम और हम-तुम
हो जाएँ कहीं गुम, माहिया
मैं तेरे बिना गुमसुम
ना जाने तूने ऐसा क्या किया
तुम-हम और हम-तुम
हो जाएँ कहीं गुम, माहिया
मैं तेरे बिना गुमसुम
ना जाने तूने ऐसा क्या किया
Whoa

जाऊँ ना कभी तुझे छोड़ के, ਸੱਜਣਾ
एक पल के लिए भी दूर (लिए भी दूर)
तेरे साथ मुझे है चलना, जहाँ-जहाँ ले जाए तू
मैं खोई-खोई हूँ, ना सोई-सोई हूँ
जब से तू है मिला
छुपा कहाँ था तू? ज़रा बता दे तू
तुझ पे रहूँ मैं फ़िदा
नशा सा तेरी आँखों में, बातों में
तू जीने की वजह
मज़ा ना इन सूनी-सूनी रातों में
आजा ना, यूँ ना तड़पा
तुम-हम और हम-तुम
हो जाएँ कहीं गुम, माहिया
मैं तेरे बिना गुमसुम
ना जाने तूने ऐसा क्या किया
तुम-हम और हम-तुम
हो जाएँ कहीं गुम, माहिया
मैं तेरे बिना गुमसुम
ना जाने तूने ऐसा क्या किया

Поcмотреть все песни артиста

Другие альбомы исполнителя

Похожие исполнители

QARAN

Исполнитель

Akull

Исполнитель

AKASA

Исполнитель

Arjun

Исполнитель

MJ5

Исполнитель