Kishore Kumar Hits

Dr. Prakhar Dagar - Tum Hi Palanhar текст песни

Исполнитель: Dr. Prakhar Dagar

альбом: Tum Hi Palanhar


हर साँस पे लिखा है नाम तेरा, गुरुजी
पल-पल मैं जपता जाऊँ नाम तेरा, गुरुजी
अब दिन हो या हो रात, नाम तेरा, गुरुजी
चाहे जैसे हो हालात, नाम तेरा, गुरुजी
गुरुजी, तुम ही पालनहार, तुम ही शिव के अवतार
ना जाने कितनों की तुमने लगाई नैया पार
मैं भी आया तेरे पास, बड़ी लेकर दिल में आस
मुझपर भी कर दो अपनी कृपा की बरसात

सबके मन को भाए नाम तेरा, गुरुजी
संगत जपती जाए नाम तेरा, गुरुजी
घर-घर में अब गूँजे नाम तेरा, गुरुजी
सारा जग मिलकर गाए नाम तेरा, गुरुजी
गुरुजी, तुम ही पालनहार, तुम ही शिव के अवतार
ना जाने कितनों की तुमने लगाई नैया पार
मैं भी आया तेरे पास, बड़ी लेकर दिल में आस
मुझपर भी कर दो अपनी कृपा की बरसात

मेरा रोम-रोम महकाए नाम तेरा, गुरुजी
जहाँ देखूँ, नज़र आए नाम तेरा, गुरुजी
मेरा एक ही है सहारा नाम तेरा, गुरुजी
मुझे मिल गया अपना किनारा, नाम तेरा, गुरुजी
गुरुजी, तुम ही पालनहार, तुम ही शिव के अवतार
ना जाने कितनों की तुमने लगाई नैया पार
मैं भी आया तेरे पास, बड़ी लेकर दिल में आस
मुझपर भी कर दो अपनी कृपा की बरसात
...कृपा की बरसात
...कृपा की बरसात

Поcмотреть все песни артиста

Другие альбомы исполнителя

Похожие исполнители