Kishore Kumar Hits

Yashita Sharma - Bidaai текст песни

Исполнитель: Yashita Sharma

альбом: Bidaai


अम्मा अब सुबह ना लाएगी
बाबा को चिंता सताएगी
अम्मा अब सुबह ना लाएगी
बाबा को चिंता सताएगी
भाई की अठखेलियाँ, बहनों की नादानियाँ
लगता है कि जान लेके जाएगी
मेरे मैके की ख़ुशबू पराई हो जाएगी
हो, मेरे मैके की ख़ुशबू पराई हो जाएगी
थोड़ी ही देर में बिदाई हो जाएगी
तेरे मैके की ख़ुशबू पराई हो जाएगी

झूला रे झूला, आना झूलने
लाडो, तू ना जाना नैहर भूल के
सूना रे सूना, सब को छोड़ के
लाडो, तू ना जाना नैहर भूल के
सहेलियों से रोज़ मैं कहाँ मिल पाऊँगी
सहेलियों से रोज़ मैं कहाँ मिल पाऊँगी
आँखों से आज ही सब कह जाऊँगी
जिस घर में हर एक बात तुझसे है जुड़ी
वहीं पर तू अब मेहमान बनकर आएगी
दिल भर के देख लूँ कमरा मेरा
यादों के समंदर से है भरा
दादी की वो थपकियाँ, दादा की वो कहानियाँ
लगता है कलेजा चीर जाएगी
मेरे मैके की ख़ुशबू पराई हो जाएगी
हो, मेरे मैके की ख़ुशबू पराई हो जाएगी
थोड़ी ही देर में बिदाई हो जाएगी
तेरे मैके की ख़ुशबू पराई हो जाएगी
मेरे मैके की ख़ुशबू... (मेरे मैके की ख़ुशबू...)
मेरे मैके की ख़ुशबू...
झूला रे झूला, आना झूलने
लाडो, तू ना जाना नैहर भूल के
सूना रे सूना, सब को छोड़ के
लाडो, तू ना जाना नैहर भूल के
लाडो, तू ना जाना नैहर भूल के

Поcмотреть все песни артиста

Другие альбомы исполнителя

Похожие исполнители

Romy

Исполнитель