बीरबल ने की परीक्षा pass एक बार एक विद्वान पंडित अकबर के दरबार में आए और बोले कि वह उनके दरबारियों की बुद्धिमता की परीक्षा लेना चाहते हैं अकबर को अपने दरबारियों की बुद्धि पर बड़ा गर्व था इसलिए अगले दिन उन्होंने उस पंडित को अपने दरबार में मंत्रियों की परीक्षा लेने के लिए बुलाया अगले दिन वह पंडित कपड़े से ढकी हुई एक मटकी लेकर दरबार में पहुँचा उस मटकी को नीचे रख कर उसने सभी मंत्रियों से पूछा कि क्या कोई बता सकता है कि मटकी के अंदर क्या है? सभी मंत्री यह सोचने लगे कि इसके अंदर क्या हो सकता है तभी बीरबल आगे आए और कपड़े को हटाकर मटकी के अंदर देखकर बोले, "जाहपनाह इस मटकी के अंदर कुछ भी नहीं है, ये तो खाली है" वह पंडित बोला, "यह तो धोखा है, तुम ने तो कपड़ा हटाकर देखा है" बीरबल बोले, "लेकिन पंडित जी, आपने तो एक बार भी यह नहीं कहा था कि कपड़ा हटाना मना है," पंडित समझ जाते हैं कि अकबर के चतुर मंत्री ने उसे अपनी बुद्धि से हरा दिया है वह अकबर को झुककर प्रणाम कर निकल जाते हैं