Kishore Kumar Hits

Dhruv Sthetick - Tu Nasha текст песни

Исполнитель: Dhruv Sthetick

альбом: Tu Nasha


क्या?
जो तू नशा, तो होने दे मुझे
भी बेहया, मैं होना चाहूँ
जो लापता, तो होने दे मुझे
यूँ रोकना ये इल्तज़ा
जो तू नशा, तो होने दे मुझे
भी बेहया, मैं होना चाहूँ
जो लापता, तो होने दे मुझे
यूँ रोकना, ये इल्तज़ा
है ये जो नशा, तेरी आँखों से बहता पी लूँ मैं
मदहोश यहाँ, माहौल बना इसे जी लूँ मैं
जो तू है दवा, मंजूर सजा, सौ बार भी हस कर ही लूँ मैं
ख़ामोश कहानी नज़रों की, होती ना बयाँ कहनी तू है
आज मज़ा तो मिजाज में है
दोनों यहाँ हम साथ जो है
होने खफा अब सारे ये तारे
वो नूर कहाँ है जो आप में है
क्यूँ रोक लूँ खुद को?
मुझे कहे जाने दे
ये गाने के बोल, ना जाना ये
जज्बात है, बह जाने दे
हाँ तेरा हुआ में
तेरा ही रह जाने दे
मैं जी भर के पी लूँ ना
आँखें तेरी कम है, महखाने से
जो तू नशा, तो होने दे मुझे
भी बेहया, मैं होना चाहूँ
जो लापता, तो होने दे मुझे
यूँ रोकना ये इल्तज़ा
कभी लगता है, ये गाने वाने सब जूठ हैं
कभी लगता है, सिर्फ यही सच है
And I know you want me to spend more time with you but
क्या करूँ? this is what I am now
बात करी तुझसे तो खोया में आज
सब है पता तुझे ना कोई है राज
एक ना हज़ार लिखे किस्से कलम ने पर
इतनी रूहानी कभी बनी नी बात
याद में कभी तू मेरी होना निराश
अभी ज़रा जंग मेरी खुद के साथ
पल ये वाले भी होने कैद इतिहास में
में लिख दूँ ज़रा जो ये समा ये तेरा नाम
राते ना कम किसी ख्वाब से ये
शर्माना तेरा भी लाजमी है
दीवाने हम भी बहक जो गए क्यूँ ना
आँख हटे मेरी आप से है
क्यूँ रोक लूँ खुद को?
मुझे कहे जाने दे
ये गाने के बोल, ना जाना ये
जज्बात है, बह जाने दे
हाँ तेरा हुआ में
तेरा ही रह जाने दे
मैं जी भर के पी लूँ ना
आँखें तेरी कम है, महखाने से
जो तू नशा, तो होने दे मुझे
भी बेहया, मैं होना चाहूँ
जो लापता, तो होने दे मुझे
जो तू नशा, तो होने दे मुझे
भी बेहया, मैं होना चाहूँ
जो लापता, तो होने दे मुझे
यूँ रोकना ये इल्तज़ा
क्या? फिर

क्या?

Поcмотреть все песни артиста

Другие альбомы исполнителя

Похожие исполнители

DRV

Исполнитель

Rawal

Исполнитель

Karun

Исполнитель