क्या तुझे अब ये दिल बताये तुझपे कितना मुझे प्यार आये आंसुओं से लिख दूं मैं तुझको कोई मेरे बिन पढ़ ही ना पाए यूं रहूँ चुप कुछ भी ना बोलूं बरसों लम्बी नींदें सो लूं जिन आँखों में तू रहता है सदियों तक वो आखें ना खोलूं मेरे अंदर खुदको भर दे मुझको मुझसे खाली कर दे मेरे अंदर खुदको भर दे मुझको मुझसे खाली कर दे ♪ जिस शाम तू ना मिले वो शाम ढलती नहीं आदत सी तू बन गयी है आदत बदलती नहीं क्या तुझे अब ये दिल बताये तेरे बिना क्यूँ सांस ना आये आंसुओं से लिख दूं मैं तुझको कोई मेरे बिन पढ़ ही ना पाए मेरे अंदर खुदको भर दे मुझको मुझसे खाली कर दे मेरे अंदर खुदको भर दे मुझको मुझसे खाली कर दे ♪ हाठों से गिरने लगी हर आरज़ू हर दुआ सजदे से मैं उठ गया जिस पल तू मेरा हुआ हाठों से गिरने लगी हर आरज़ू हर दुआ सजदे से मैं उठ गया जिस पल तू मेरा हुआ क्या तुझे अब ये दिल बताये क्यूँ तेरी बाहों में ही चैन आये आंसुओं से लिख दूं मैं तुझको कोई मेरे बिन पढ़ ही ना पाए मेरे अंदर खुदको भर दे मुझको मुझसे खाली कर दे मेरे अंदर खुदको भर दे मुझको मुझसे खाली कर दे