Kishore Kumar Hits

Daboo Malik - Ek Kamre Mein Hum Tum текст песни

Исполнитель: Daboo Malik

альбом: Love Ke Chakkar Mein


एक कमरे में हम-तुम बंद हो गए
हम-तुम, तुम-हम
हम-तुम, तुम-हम
एक कमरे में हम-तुम बंद हो गए
प्यार करने को दोनों रज़ामंद हो गए
पहले ना देखे थे दिलकश ये पल
ये लम्हे दिल को पसंद हो गए

एक कमरे में हम-तुम बंद हो गए
प्यार करने को दोनों रज़ामंद हो गए

तुमको यहाँ से मैं जाने ना दूँगी
अब और तुमको सताने ना दूँगी
तुमको यहाँ से मैं जाने ना दूँगी
अब और तुमको सताने ना दूँगी
इस रात को, जान-ए-मन, रोक लूँगी
सुबह को जल्दी मैं आने ना दूँगी
पहले ना देखा था ऐसा समाँ
दीवाने हम तेरे संग हो गए

एक कमरे में हम-तुम बंद हो गए
प्यार करने को दोनों रज़ामंद हो गए
I'm gonna take you by the hand
And show you love, make you understand
Now, baby, come my way, don't be afraid

दिल की तमन्ना है, तू मुझ पे छा जा
तुझको बुलाता है ये हुस्न, आजा
दिल की तमन्ना है, तू मुझ पे छा जा
तुझको बुलाता है ये हुस्न, आजा
मदहोशियों में मज़ा आ रहा है
मस्ती में क्या सोचता है तू, राजा?
जादू किया तूने क्या, जान-ए-जाँ?
ये देख के हम तो दंग हो गए

एक कमरे में हम-तुम बंद हो गए
प्यार करने को दोनों रज़ामंद हो गए
पहले ना देखे थे दिलकश ये पल
ये लम्हे दिल को पसंद हो गए

Поcмотреть все песни артиста

Другие альбомы исполнителя

Похожие исполнители